मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आशा, आंगनबाड़ी वर्करों ने मनाया प्रतिरोध दिवस

10:24 AM Jul 12, 2024 IST
मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन करतीं आशा वर्कर्स। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 जुलाई (हप्र)
सीटू हरियाणा व यूनियनों के आह्वान पर चारों परियोजना कर्मियों, आशा, आंगनबाड़ी, मिड-डे मील, क्रैच वर्कर्स ने उपायुक्त कार्यालय भिवानी पर रोष प्रदर्शन करते हुए प्रतिरोध दिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार से उनकी मांगें पूरा करने की मांग की। रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह, आशा वर्कर्स यूनियन जिला प्रधान हुकम कौर, आंगनबाड़ी नेता राजबाला निनान, मिड- डे मील नेता सुदेश रिवासा आदि ने की। संचालन सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने किया। आशा वर्करों ने नेहरू पार्क भिवानी में इक्टठा होकर हांसी गेट, पुराना बस अड्डा होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वहीं आंगनबाड़ी मिड- डे मील कर्मियों व क्रैच वर्कर्स ने उपायुक्त कार्यालय पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।
रोष प्रदर्शन व सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू व यूनियन नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई, बेराजगारी चरम पर पहुंच गई है। भाजपा सरकार परियोजना कर्मियों का भारी शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि 45वें श्रम सम्मेलन की रिपोर्ट को लागू नहीं कर रही हैं। लम्बे समय से काम कर ही परियोजना कर्मियों को न तो पक्का किया जा रहा हैं और न ही न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स के आन्दोलन के दौरान सरकार ने हड़ताल के दौरान वेतन कटौती कर दी। सरकार व प्रशासन द्वारा ऑनलाइन काम का दबाव बनाया जा रहा है। मिड-डे मील कर्मियों को 10 माह का वेतन दिया जाता है और वो भी 6-7 महीने का मानदेय बकाया रहता है जबकि इनका भारी शोषण किया जा रहा है। आज के रोष प्रदर्शन को सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह, जिला सचिव अनिल कुमार, जिला कोषाध्यक्ष कुलदीप बड़वा, सुखदेव पालवास, भीम सिंह, सदीक डाडम, किसान नेता ओमप्रकाश, आशा वर्कर्स यूनियन नेता सुशीला धिराना, हुकम कौर आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

आंदोलन का अल्टीमेटम

चरखी दादरी (हप्र) : अपनी मांगों व अन्य समस्याओं को लेकर आशा वर्कर्स ने बृहस्पतिवार को जिला प्रधान प्रेमपति की अगुवाई में डीडीपीओ को मांग पत्र सौंपते हुए सरकार से मांगें पूरी करने का आग्रह किया। प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी की अगुवाई में आशा वर्कर्स ने सरकार को सीधे रूप से चेतावनी भी दी कि अगर जल्द उनकी मांगों का समाधान नहीं किया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगी। उन्होंने बताया कि बार-बार सरकार से वार्ता के दौरान हुए समझौते को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं, बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष चंद्रमुखी, सचिव अनिल, बबीता, प्रमिला, सुमित्रा, अंतू, सुनिता, मनीष, भतेरी, सुषमा, मंजू, रानी आदि मौजूद थे।

Advertisement

जींद में प्रशासन को सौंपे ज्ञापन

जींद (जुलाना) (हप्र) : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के आह्वान पर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली परियोजना कर्मियों ने बृहस्पतवार को जींद लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सरकार के नाम प्रशासन को सौंपा। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता सीआईटीयू के जिला प्रधान सतबीर खरल ने की। इससे पहले लघुसचिवालय के बाहर धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजबाला,नीलम,सुशीला,अनीता, कैलाश,सुनीता आदि कर्मचारी नेताओं ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे जोर-शोर से लगा रही है। लेकिन दूसरी तरफ परियोजनाओं मेें काम करने रही महिलाओं को मामूली मानदेय देकर उनका भारी आर्थिक शोषण किया जा रहा है। ऑनलाइन के नाम पर हर रोज ऑनलाइन काम का दबाव बनाया जा रहा है। जिसके बदले मे कुछ नहीं दिया जा रहा। माकपा के जिला सचिव कामरेड रमेशचंद्र ने मजदूरों व परियोजना कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकारों को मजदूरों एवं परियोजना कर्मियों कि समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान करना चाहिए। सीआईटीयू के राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड सुखबीर सिंह कहा कि चुनाव हारने के बाद जोड़-तोड़ करके देश कि सत्ता लेने के बाद भाजपा सरकार एक बार फिर मजदूर विरोधी नीतियां लागू कर रही है।

Advertisement
Advertisement