मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आशा, मिड डे मील वर्करों ने किया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार

08:39 AM Aug 08, 2024 IST
जींद में बुधवार को पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को अनाजमंडी में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने से रोकते हुए। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 7 अगस्त (हप्र)
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियनस (सीटू) से संबंधित आशा वर्करों एवं मिड डे मील वर्करों ने बुधवार को जींद में हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार किया और अनाज मंडी के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आशा वर्करों एवं मिड डे मील वर्करों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को अनाज मंडी गेट के बाहर ही रोक लिया। पुलिस ने उनका मांगपत्र लेकर उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
सीटू नेता कामरेड रमेशचंद्र ने बताया कि मांगों को लेकर आशा वर्करों ने पिछले साल 73 दिन की हड़ताल की थी जिसके दबाव में आशा वर्करों के साथ सरकार का समझौता हुआ था, लेकिन आज तक समझौता लागू नहीं किया गया। सरकार से 12 महीने वेतन देने की मांग की थी, लेकिन सरकार 12 महीने की बजाय सिर्फ 10 महीने का वेतन ही मिड डे मील वर्करों को देती है और अब तो सरकार ने वेतन में भी एक हजार रुपए की कटौती कर दी है। सीटू नेता कपूर सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में चल रहे आंदोलनों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। मेहनतकश जनता की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी इन स्कीम वर्करों के असल सवालों एवं समस्याओं का निदान करने की बजाय राजनीतिक लाभ के लिए प्रदेश भर में विभिन्न तरह के आयोजन कर रहे हैं जिस पर सरकार के लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है। इस मौके पर संदीप जाजवान, राजबाला, जगवंती, कैलाश देवी पुष्पा, रामरती, रोशनी, सुमन, मीना, आशा, राज, गुलाब, दीनदयाल, पवन, संदीप डालमवाला, अंग्रेज,प्रदीप आदि शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement