मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजाई सीजन शुरू होते ही डीएपी खाद का टोटा, लाइनों में लगे लोग

11:23 AM Oct 10, 2024 IST
चरखी दादरी में बुधवार को डीएपी खाद के लिए लाइनों में लगे लोग। -हप्र

चरखी दादरी, 9 अक्तूबर (हप्र)
रबी फसलों की बजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। डीएपी खाद को लेकर जहां महिलाओं को किसानों के साथ अल सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है। पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया गया। किसानों का कहना है कि अल सुबह से खाद के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल रहा है।
बता दें कि सरसों व गेहूं की फसलों की बजाई का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। उन्हें खाद नहीं मिलने से फसल की चिंता सताने लगी है। किसानों के साथ-साथ महिलाएं व बच्चे भी खाद के लिए लाइनों में लगने को मजबूर हैं।
खाद केंद्र पर तो किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पैहरे में खाद का वितरण किया गया। खाद लेने पहुंचे किसान शमशेर सिंह, प्रदीप महराणा व महिला अनिता ने बताया कि लगातार कई दिनों से लाइनों में लगने के बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल पा रहा है। जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरा खाद नहीं दिया जा रहा है। वहीं, जमींदारा सोसायटी के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस समय उनके पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है। प्रत्येक किसान को तीन-तीन बैग दिए जा रहे हैं। इस समय किसानों की मांग के अनुरूप करीब 20 हजार हजार डीएपी खाद के बैग की डिमांड है। जो खाद आ रहा है, वह किसानों को वितरित किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement