मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आदर्श आचार संहिता हटते ही हमीरपुर के एसपी पर गिरी गाज

06:12 AM Jun 09, 2024 IST

हमीरपुर, 8 जून (निस)
लोकसभा व विधानसभा के उपचुनावों के कारण लगभग ढाई माह की लंबी आदर्श आचार संहिता के हटने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के पुलिस अधीक्षक को बदलने से कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। विशेषकर, अफसरशाही में इस तबादले को लेकर काफी चर्चा है। आईपीएस अधिकारी पदम चंद ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ हफ्ते पहले ही हमीरपुर में एसपी के रूप में ज्वाइन किया था। लेकिन, लगभग 4 महीने बाद ही उनके तबादले से सभी अधिकारी हैरान व परेशान हैं। पता चला है कि आने वाले दिनों में जिला हमीरपुर के कुछ और वरिष्ठ अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। अफसरशाही पर नकेल कसने के लिए अगर मुख्यमंत्री सुक्खू आने वाले दिनों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हैं तो उसमें मुख्यमंत्री के गृह जिले के कुछ अफसरों का नंबर लग सकता है। एसपी पदम चंद को कमांडेंट तीसरी आईआरबीएन पंडोह लगाया गया है तथा उनकी जगह तीसरी आईआरबीएन के कमांडेंट भगत सिंह को हमीरपुर जिले का नया एसपी तैनात किया गया है।

Advertisement

Advertisement