For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीमा बदलते ही बदल जाती है कांग्रेस व आप नेताओं की जुबान : कर्मवीर सैनी

08:44 AM Nov 18, 2024 IST
सीमा बदलते ही बदल जाती है कांग्रेस व आप नेताओं की जुबान   कर्मवीर सैनी
सफ़ीदो के वीर भवन में रविवार को आयोजित भाजपा सदस्यता कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी।-निस
Advertisement

सफीदों, 17 नवंबर (निस)
रविवार को भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान यहां वीर भवन में हरियाणा कॉन्फेड के चेयरमैन एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक है। भाजपा सरकार के रहते हरियाणा के हितों से कदाचित खिलवाड़ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र ने चंडीगढ़ में हरियाणा को विधानसभा भवन बनाने के लिये 12 एकड़ जमीन दी है, जिसपर देश के नये संसद भवन जैसा आलीशान विधानसभा भवन बनेगा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ को लेकर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं की जुबान प्रदेश की सीमा बदलते ही बदल जाती है। पंजाब में ये कहते हैं कि पूरा चंडीगढ़ पंजाब का है और पंजाब के पास हरियाणा के लिए एक बूंद पानी नहीं है जबकि हरियाणा में प्रवेश करने पर कहते हैं कि एसवाईएल के पानी और चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि ऐसे राजनीतिज्ञों को लोग पहचान चुके हैं, जिन्होंने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाकर सिद्ध कर दिया है कि उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों में पूरा भरोसा है। सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनाव से पहले जो वादे किये थे उन सभी को बहुत ही अल्प अवधि में पूरा कर दिया है। चाहे वह 25 हजार युवाओं को रोजगार देने की बात हो, चाहे सीईटी पास युवाओं को दो वर्ष तक नौ हजार रुपये भत्ता देने के वायदा हो या फिर डीएससी समाज को आरक्षण में वर्गीकरण देने की बात है। उन्होंने डीएससी समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे 25 नवंबर को भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे समारोह में ज्यादा संख्या में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विचार सुनें। उन्होंने इस मौके पर 250 से ज्यादा लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुभाष जैन, रणबीर कश्यप सरपंच, रोशन गुर्जर सरपंच डिडवाड़ा, मुकेश आर्य सरपंच मोरखी, वीरेंद्र सरपंच सरफाबाद, सूरत सिह सरपंच करसिंधु,रामपाल सैनी नंबरदार, सरदार निशान सिंह, प्रमोद सरपंच मलार, राजेंद्र कश्यप सरपंच टीटो खेड़ी, सुरेश सरपंच रत्ताखेड़ा, जयकिशन सैनी सरपंच जामनी,अजय पांचाल सरपंच बनिया खेड़ा, देवीराम सरपंच बसीनी, जगदीश कश्यप, मांगेराम चमार, सतीश सैनी ब्लाक समिति पार्षद,मास्टर करतार सिंह,संजय रोड़ मोरखी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement