For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दूसरी बार पाकिस्तान का पीएम बनते ही शहबाज ने अलापा कश्मीर राग

10:13 AM Mar 04, 2024 IST
दूसरी बार पाकिस्तान का पीएम बनते ही शहबाज ने अलापा कश्मीर राग
-प्रेट्र
Advertisement

इस्लामाबाद, 3 मार्च (एजेंसी)
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ विपक्ष की नारेबाजी के बीच संसद में आसानी से बहुमत हासिल करने के बाद रविवार को दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गये। वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। शरीफ ने अपने पहले संबोधन में फिर कश्मीर का राग अलापा। उन्होंने कश्मीर की तुलना फलस्तीन से की। अपने विजयी भाषण में उन्होंने कहा, ‘जब मेरे नेता (नवाज) तीन बार प्रधानमंत्री चुने गए तो देश में जो विकास हुआ, वह अपने आप में उदाहरण है। और यह कहना गलत नहीं है कि नवाज शरीफ वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने पाकिस्तान का निर्माण किया है।’ शहबाज ने कहा कि सरकार देश को मौजूदा संकट से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘मैं कोई समयसीमा तय नहीं करना चाहता, लेकिन हम जो विभिन्न कदम उठाएंगे, उसके सकारात्मक परिणाम एक साल बाद मिलने शुरू हो जाएंगे।’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित सांसदों के हंगामे और नारेबाजी के बीच नयी संसद का सत्र बुलाया गया था। शहबाज ने अपने भाषण में यह भी कहा कि यह मुल्क पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और बिलावल भुट्टो जरदारी के नाना जुल्फिकार अली भुट्टो के बलिदानों को हमेशा याद रखेगा।
जब शहबाज शरीफ ने बोलना शुरू किया, तो पीटीआई समर्थित सदस्यों ने ‘चोर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। आम चुनाव कराने के लिए संसद भंग किए जाने से पहले शहबाज ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक प्रधानमंत्री के रूप में गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement