For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पितृ पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ के ब्रह्म कपाल में श्राद्ध के लिए पहुंचे श्रद्धालु

08:05 AM Sep 18, 2024 IST
पितृ पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ के ब्रह्म कपाल में श्राद्ध के लिए पहुंचे श्रद्धालु
Advertisement

बदरीनाथ धाम/देहरादून, 17 सितंबर (एस)
मंगलवार को पितृ पक्ष शुरू होते ही श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ गयी है, वहीं अलकनंदा नदी के तट पर ब्रह्मकपाल में आज पूर्णिमा श्राद्ध के दिन मध्यान्ह तक तीर्थयात्रियों ने अपने पूर्वजों को तर्पण दिया। श्री बदरीनाथ स्थित ब्रह्मकपाल के विषय में
शास्त्रों में उल्लेख आता है कि भगवान शिव को यहां पर ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति मिली थी।
ब्रह्म कपाल से तीर्थ पुरोहित उमेश सती, शरद सती, राकेश सती, भगवती नौटियाल, दीपक नौटियाल, संजय हटवाल, दीनदयाल कोठियाल ने बताया कि ब्रह्म कपाल में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पितृदोष से मुक्ति तथा तर्पण श्राद्ध के लिए पहुंचते हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि मानसून में अपेक्षाकृत यात्रा में कमी के बाद श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो जाती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement