For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रो. विजय कुमार ने पदभार संभालते ही विश्वविद्यालय को विकास की नई दिशा देने का किया आह्वान

08:03 AM May 28, 2025 IST
प्रो  विजय कुमार ने पदभार संभालते ही विश्वविद्यालय को विकास की नई दिशा देने का किया आह्वान
Advertisement

सिरसा, 27 मई (हप्र)
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के नवनियुक्त कुलपति प्रो. विजय कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में विभिन्न संकायों के अधिष्ठाताओं,निदेशको एवं विभागाध्यक्षों के साथ औपचारिक बैठक की।
उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों एवं प्लेसमेंट ड्राइव को प्राथमिकता देते हुए विकास की रणनीति तैयार करने का आह्वान किया। प्रो. विजय कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर ले जाना तथा हर विद्यार्थी को रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने कहा, विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विज़न के अनुरूप विकसित भारत की यात्रा में एक सशक्त भागीदार बनाया जाएगा। इस अवसर पर डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. सुरेश गहलावत ने प्रो. विजय कुमार का स्वागत किया और विश्वविद्यालय के समग्र विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
बैठक में प्रो. विजय कुमार ने कहा की युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिल सके और उन्हें 100 प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जा सके ऐसे पाठ्यक्रम तैयार किये जाएंगे। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने पाठ्यक्रमों को डिजिटल इंडिया मिशन, स्किल इंडिया, सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम और इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन को ध्यान में रखकर डिज़ाइन करें। उन्होंने फार्मेसी, पैरा-मेडिकल, टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में रोजगार की व्यापक संभावनाओं को रेखांकित करते हुए नवीन पाठ्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करने पर
बल दिया। प्रो. विजय कुमार ने विश्वविद्यालय समुदाय को सकारात्मक सोच के साथ हर चुनौती का सामना करने और सीडीएलयू को हर दृष्टि से उत्कृष्ट बनाने का मंत्र दिया। बैठक में कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement