For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जमानत पर आते ही सरपंच ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

09:00 AM Aug 29, 2024 IST
जमानत पर आते ही सरपंच ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन
झज्जर में बुधवार को प्रदर्शन के बाद जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते सरपंच एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र

झज्जर, 28 अगस्त (हप्र)
बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में बेरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए जिले के बिसान गांव के सरपंच इन्द्रजीत ने एक बार फिर से हुंकार भरी है। जमानत पर बाहर आते ही सरपंच इन्द्रजीत ने झज्जर की छाेटूराम धर्मशाला में झज्जर जिले की सरपंच एसोसिएशन के साथ बैठक की और अपना पक्ष रखने के साथ-साथ यह भी बताया एक राजनीतिक षड़यंत्र के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है। इसके लिए जनता के सामने सच्चाई आनी चाहिए। सरपंच इन्द्रजीत का पक्ष सुनने के बाद सरपंच एसोसिएशन सकते में आ गया और उसने संगठन की मजबूती दिखाते हुए शहरभर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के बाद सरपंच एसोसिएशन के सदस्य जिला उपायुक्त शक्ति सिंह से मिले और घटना को लेकर सरपंच का पक्ष उनके सामने रखा। एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करने, दर्ज मामले को रद्​द करने और बेरी के एसएचओ को निलंबित करने की मांग की गई है। एसोसिएशन का कहना है यदि मामले में न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
एसोसिएशन ने उपायुक्त से झासवा गांव की महिला सरपंच को अवैध रूप से पेड़ काटने के मामले में निलंबित करने के मामले में भी पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि महिला सरपंच को गलत तरीके से निलंबित किया गया है जबकि उसका इस मामले में काेई दोष नहीं है। प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को दोनों मामले में ज्ञापन सौंपा गया। उपायुक्त नेस प्ताहभर के भीतर कार्यवाही करने का अाश्वासन दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement