मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पैरोल पर आते ही मांगी 10 लाख की रंगदारी

07:15 AM Jul 04, 2025 IST

बल्लभगढ़, 3 जुलाई (निस)
जेल से पैरोल पर आते ही 10 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाने में दर्ज मामले के अनुसार, पलवल के सदरपुर गांव के रहने वाले बीरेश ने दी शिकायत में बताया कि उसके खिलाफ गदपुरी थाने में एक मामला दर्ज है।
इस मामले में कोर्ट ने उसे जमानत न देकर जेल भेज दिया। वह फिलहाल जेल में बंद है। उसका मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।
आरोप है कि जिला जेल में सीकरी
गांव रहने वाला वीरेंद्र हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। वीरेंद्र पिछले दिनों जिला जेल से पैरोल पर रिहा हुआ था।
आरोप है कि पैरोल पर रिहा होने के बाद वीरेंद्र ने बीरेश के पिता को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

Advertisement

Advertisement