मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जब तक बीजेपी है, आरक्षण को कोई छू नहीं सकता : सत्य प्रकाश जरावता

10:45 AM Sep 12, 2024 IST
गुरुग्राम के भाजपा कार्यालय में बुधवार को भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सत्य प्रकाश जरावता प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 11 सितंबर (हप्र)
भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि जब तक बीजेपी है, आरक्षण को कोई छू नहीं सकता और न ही देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ कर सकता है। जरावता ने कांग्रेस नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि खुद को दलितों और पिछड़ों का हितैषी बताने वाले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयानों पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण समाप्त करने के किसी भी प्रयास का पुरजोर विरोध करती है और करती रहेगी। उल्लेखनीय है कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार विमला देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है और सत्य प्रकाश जरावता की टिकट काट दी है। जरावता ने कहा कि पार्टी उन्हें दूसरी जिम्मेदारी दे रही है।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन मित्तल, जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश राणा, कार्यालय सचिव यादराम जोया भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement