मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आर्यन्स ने किया स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ समझौता

08:15 AM Jun 02, 2025 IST
राजपुरा में रविवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर आर्यन्स ग्रुप के अधिकारी व स्कूल आॅफएआई के प्रतिनिधि अतीक अंसारी।-निस

राजपुरा, 1 जून (निस)
शिक्षा और उद्योग के बीच सेतु के रूप में, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज, राजपुरा ने कौशल विकास, नवाचार और 5जी और 6 जी प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान पर सहयोग करने के लिए स्कूल ऑफएआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष डॉ अंशु कटारिया के मार्गदर्शन में किया गया। इस समझौता ज्ञापन पर आर्यन्स ग्रुप के निदेशक डॉ. जेके सैनी और आर्यन्स कैंपस में स्कूल ऑफएआई, के प्रतिनिधि अतीक अंसारी ने आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किए। अतीक अंसारी ने बताया कि यह रणनीतिक साझेदारी उद्योग-संबंधित पाठ्यक्रमों को सह-डिजाइन करने, कार्यशालाओं, हैकथॉन और संकाय विकास पहल जैसे कौशल-निर्माण कार्यक्रमों का आयोजन करने और ए आई और संचार प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। समझौता ज्ञापन में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने और स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए मेंटरशिप नेटवर्क को सक्षम करने की भी परिकल्पना की गई है।
डॉ अंशु कटारिया ने इस तरह के सहयोग के माध्यम से वास्तविक दुनिया में प्रभाव पैदा करने के महत्व पर जोर दिया और भविष्य के लिए तैयार प्रतिभाओं को आकार देने में शिक्षाविदों की भूमिका पर
प्रकाश डाला।

Advertisement

Advertisement