डल झील में आर्यन्स शिकारा रेस
राजपुरा, 15 अक्तूबर (निस)
आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज, राजपुरा ने विश्व प्रसिद्ध डल झील श्रीनगर में अपनी चौथी शिकारा रेस का आयोजन किया। सैकड़ों पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने इस रेस को देखा। यह रेस व्हाइट ग्लोब संगठन, जेके के सहयोग से आयोजित की गई थी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अंशु कटारिया उपस्थित थे, जबकि व्हाइट ग्लोब के चेयरपर्सन सैयद जुनैद सदात ने रेस की अध्यक्षता की। आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अंशु कटाटिया द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद रेस शुरू हुई। विजेताओं में प्रथम विजेता इम्तियाज हुसैन अखून, द्वितीय आदिल अहमद शेख, तृतीयजॉन मोहम्मद खान शामिल थे। डॉ. कटारिया ने विजेताओं को संबोधित करते हुए बधाई दी और कहा कि आज के युवाओं में देश का नेतृत्व करने के लिए हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आर्यन्स के सभी छात्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने कहा कि आर्यन्स के छात्र न केवल शैक्षणिक रूप से मजबूत हैं, बल्कि नवाचारों में भी बहुत अच्छा कर रहे हैं।