आर्या वालवेकर बनीं ‘मिस इंडिया यूएसए’
12:49 PM Aug 08, 2022 IST
Advertisement
वाशिंगटन, 7 अगस्त (एजेंसी)
Advertisement
वर्जीनिया की भारतीय अमेरिकी युवती आर्या वालवेकर ने ‘मिस इंडिया यूएसए’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। आर्या (18) को न्यूजर्सी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में ‘मिस इंडिया यूएसए 2022’ का ताज पहनाया गया। ‘यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया’ की छात्र सौम्या शर्मा दूसरे और न्यूजर्सी की संजना चेकुरी तीसरे स्थान पर रहीं। वाशिंगटन की अक्षी जैन को ‘मिसेज इंडिया यूएसए’ और न्यूयॉर्क की तन्वी ग्रोवर को ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ चुना गया।
Advertisement
Advertisement