आर्य समाज कालवन ने चलाया सफाई अभियान
नरवाना, 3 मार्च (निस)
रविवार को आर्य समाज कालवन के द्वारा सुबह पुरुष और महिला वर्गों के द्वारा वातावरण की शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। इसके उपरांत अमर बलिदान पार्क में उगी हुई खरपतवार को उखाड़ा और इधर-उधर बिखरे हुए पोलीथिन आदि को उठाकर एक जगह एकत्रित करके सफाई की गई।
पार्क में लगे हुए पौधों की देखभाल की। इस अवसर पर आर्य समाज कालवन के अध्यक्ष सोनू आर्य ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण करना सभी मनुष्यों का कर्तव्य है। दिन-प्रतिदिन प्रकृति का नुक़सान होने के कारण कभी सूखा पड़ जाता है, कभी आंधी-तूफान, कभी बाढ़ और कभी ओलावृष्टि आदि की समस्या का सामना करना पड़ता है। सोनू आर्य ने कहा कि शनिवार को हुई भयंकर ओलावृष्टि के कारण देश के किसानों का बहुत नुकसान हुआ है।
सरसों की फ़सल पुरी तरह से बर्बाद हो गई है। कनक की फसल में भी बहुत नुकसान हुआ है। सरकार से निवेदन है कि ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों की अति शीघ्र सहायता करे।