मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आर्य समाज और पतंजलि योग पीठ लगाएगा शिविर

10:20 AM Jun 10, 2024 IST
घरौंडा स्थित आर्य समाज भवन में पत्रकारों से बातचीत करते आर्य समाज के प्रधान मास्टर जयप्रकाश आर्य प्रभारी दिलबाग लाठर व अन्य। -निस

घरौंडा (निस)

Advertisement

आर्य समाज घरौंडा व पतंजलि योग पीठ के तत्वावधान में सात दिवसीय योग शिविर लगाया जाएगा, जिसमें पतंजलि हरिद्वार के शिक्षकों द्वारा योग करवाया जाएगा। इतना ही नहीं, योग शिविर में बीपी व शुगर जैसी समस्याओं के लिए मुख्य योग आसन करवाए जाएंगे। संस्था की ओर से लोगों से आह्वान किया गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर योग शिविर का लाभ लें। शनिवार को घरौंडा के आर्य समाज भवन में आर्य समाज घरौंडा के प्रधान मास्टर जयप्रकाश आर्य ने पत्रकार वार्ता की। इसमें पतंजलि योग पीठ घराैंडा के प्रभारी आर्य दिलबाग लाठर ने भी विशेष तौर पर हिस्सा लिया। मास्टर जयप्रकाश ने बताया कि योग शिविर 10 जून से शुरू होगा और 17 जून तक चलेगा। क्राउन सिटी घरौंडा के पार्क में सुबह 5 बजे से 6:30 बजे तक योग अभ्यास होगा। साथ ही योग क्रियाओं से होने वाले फायदों से भी अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने साधको से आह्वान किया कि जो भी साधक योग शिविर में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहा है, वह अपना बिछाने का आसन लेकर आए। वहीं आर्य समाज घरौंडा के उपप्रधान एवं पतंजलि योग पीठ के प्रभारी आचार्य दिलबाग लाठर ने कहा कि योग के कारण आज हमारा देश पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त कर चुका है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर हर्षित शर्मा व शीशपाल आर्य, रमेश आर्य, महेंद्र आर्य, सतीश आर्य, रणदीप आर्य व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement