मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीच वॉलीबाल में आर्य कॉलेज ने जीते दो स्वर्ण पदक

08:00 AM Jan 04, 2025 IST

पानीपत, 3 जनवरी (वाप्र)
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र व आर्य कॉलेज पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की महिला व पुरूष टीम ने स्वर्ण पदक जीते। शुक्रवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व प्राध्यापकों ने विजेता खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया।
कॉलेज की प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने इस शानदार जीत के लिए पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई देते हुए कहा कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, और पहली बार ही आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा को जोर दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीत कर कॉलेज को नए वर्ष का तोहफा दिया है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने खिलाडियों पर गर्व है और हमें पूरा विश्वास है कि ये विद्यार्थी भविष्य में भी ऐसे ही अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
यह प्रतियोगिता पानीपत के जिले के गांव गढी बेसिक राणा माजरा में यमुना नदी के रेतीले क्षेत्र में करवाई गई। आर्य कॉलेज की महिला टीम में तन्नू राठी व हैप्पी भाटी ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए एस.डी कॉलेज पानीपत को 2-1 से, डीएवी कन्या महाविद्यालय,करनाल को 2-0 से व फाइनल मैच में चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पुंडरी की टीम को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
वहीं कॉलेज की पुरूष टीम के साहिल और योगेश ने अपनी प्रतिभा का बहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में जनता कॉलेज, कौल की टीम को 2-0 से दूसरे मैच में बीपीआर कॉलेज कुरूक्षेत्र की टीम को 2-0 से व अंतिम मैच में डीएवी पीजी कॉलेज, करनाल की टीम को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में कॉलेज का रोशन कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement