For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अरविंद शर्मा ने मंदिर में की पूजा-अर्चना, पूर्व सीएम हुड्डा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ किया मंथन

10:50 AM May 27, 2024 IST
अरविंद शर्मा ने मंदिर में की पूजा अर्चना  पूर्व सीएम हुड्डा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ किया मंथन
रोहतक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेते हुए।- निस
Advertisement

रोहतक, 26 मई (निस)
लोकसभा चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद प्रत्याशी अलग ही मूड में नजर आए। पूरा दिन हार-जीत के लिए गुणा भाग का हिसाब किताब तो चलता ही रहा। साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ भी प्रत्याशियों ने समय बिताया। भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है और विधानसभा वाइज कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। हालांकि मतदान प्रतिशत कम होने के बाद भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों की धड़कनें तेज है। कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा दिल्ली रवाना हुए तो पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने डी पार्क स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जीत की बधाई दी। हुड्डा ने भी कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाएं और कहा कि भाजपा अपनी हार स्वीकार कर चुकी है और हार की बौखलाहट के चलते ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बेतुके बयान दे रहे हैं। पूर्व सीएम हुड्डा ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता को बधाई दी। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और कहा कि कांग्रेस के पक्ष में जनता ने मतदान कर परिवर्तन की शुरूआत कर दी है। भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा भी रोजाना की तरह सुबह मंदिर पहुंचे और पूजा पाठ के बाद कार्यकर्ताओं के साथ काफी देर तक चर्चा की। शर्मा ने परिवार के सदस्यों के साथ भी कुछ समय बिताया और चुनाव को लेकर भी चर्चा की। हालांकि कम मतदान प्रतिशत होने के कारण भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों में बेचैनी बनी हुई है और सबकी निगाहें चार जून को होने वाली मतगणना पर टिकी है।

रोहतक के डीपार्क स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा। -निस

जिला रोहतक में दर्ज किया गया 66% मतदान

रोहतक (हप्र) : रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन प्रभाकर रेड्डी, रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार, झज्जर के जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह तथा संसदीय क्षेत्र के सभी 9 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, चुनाव उम्मीदवारों/प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या कॉलेज के बहुउद्देशीय हॉल में स्क्रूटनी प्रक्रिया संपन्न हुई। अजय कुमार ने कहा कि रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-07 की सभी 9 विधानसभा सीटों के बूथों से संबंधित पीठासीन अधिकारी डायरी, फॉर्म-17-ए (मतदाता रजिस्टर) तथा अन्य संबंधित दस्तावेजों की स्क्रूटनी प्रक्रिया संपन्न की गई है। अजय कुमार ने कहा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ है तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 65.69 दर्ज किया गया है, जबकि जिला रोहतक का मतदान 66% दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रोंग रूम में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के बीच रखा गया है। अजय कुमार ने कहा कि रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 65.69 प्रतिशत, जबकि जिला रोहतक में 66 प्रतिशत मतदान हुआ। महम-60, विधानसभा क्षेत्र में 69.80 प्रतिशत, गढ़ी-सांपला-किलोई-61, विधानसभा क्षेत्र में 69.78%, रोहतक-62 ,विधानसभा क्षेत्र में 60.71% तथा कलानौर-63 (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में 66.93%, मतदान दर्ज किया गया है। झज्जर जिला की बहादुरगढ़-64 विधानसभा क्षेत्र में 59.34%, बादली-65 विधानसभा सीट में 65.71%, झज्जर-66 (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में 65.26% तथा बेरी-67 विधानसभा सीट में 64.97% मतदान दर्ज किया गया, जबकि कोसली-73 विधानसभा सीट परं 68.76% मतदान दर्ज किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×