मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में किया आत्मसमर्पण

05:22 PM Jun 02, 2024 IST
तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले केजरीवाल ने मंदिर में दर्शन किए। एएनआई फोटो

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा)

Advertisement

Arvind Kejriwal Surrender: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया है। इससे पहले उन्होंने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।

राजघाट पर केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता थे, जिनमें दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी और सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और संदीप पाठक समेत अन्य नेता शामिल थे।

Advertisement

मुख्यमंत्री अपराह्न करीब तीन बजे राजघाट पहुंचे। केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। यह अवधि एक जून को समाप्त हो गई।

इससे पहले दिन में केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय उच्चतम न्यायालय का बहुत-बहुत आभार।''

आज तिहाड़ जाकर आत्मसमर्पण करूंगा। दोपहर तीन बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा। आप सब लोग अपना ख्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे, तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। जय हिंद।- अरविंद केजरीवाल

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं जेल वापस जा रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैं भ्रष्टाचार में शामिल था, बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई।''

आप नेता ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान ‘‘देश को बचाने'' के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सुप्रीम कोर्ट से 21 दिन की राहत मिली थी। ये 21 दिन अविस्मरणीय थे। मैंने एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। मैंने देश को बचाने के लिए चुनाव प्रचार किया। आम आदमी पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है, यह गौण है। देश प्रथम है।''

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के लिए तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान जताने वाले सभी एग्जिट पोल ‘‘फर्जी'' हैं। शनिवार को आए एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र लगातार तीसरी बार सत्ता में आएंगे और राजग को भारी बहुमत मिलने की संभावना है। केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘वे चार जून को सरकार नहीं बना रहे हैं। ये एग्जिट पोल आपको अवसाद में ले जाने का ‘खेल' हैं।''

केजरीवाल के राजघाट दौरे के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा सहित कई कार्यकर्ताओं को रविवार को हिरासत में ले लिया, जो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल में निर्धारित आत्मसमर्पण से पहले राजघाट दौरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ प्रदर्शनकारियों को राजघाट क्षेत्र से हटाया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ प्रदर्शनकारियों को राजघाट क्षेत्र से हटाया गया और उन्हें कमला मार्केट पुलिस थाने ले जाया गया।''

भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि सचदेवा समेत भाजपा के करीब 100 कार्यकर्ताओं को पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया है। केजरीवाल के राजघाट दौरे पर निशाना साधते हुए सचदेवा ने कहा, ‘‘शराब घोटाले में जेल में बंद एक व्यक्ति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जा रहा है।''

उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो' से कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री दिल्ली के लोगों को पानी की उचित सुविधा भी नहीं दे सके और हर कोई जानता है कि वह एक चोर हैं।''

केजरीवाल ने रविवार को राजघाट जाने के बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए दिल्ली की कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर 10 मई को जेल से रिहा किया गया था। जमानत की अवधि एक जून को समाप्त हो गई, जिस दिन आम चुनाव का सातवां और अंतिम चरण था।

Advertisement
Tags :
Arvind KejriwalDelhi excise scamDelhi politicsHindi NewsKejriwal surrenderKejriwal Tihar JailNational NewsNational Politicsअरविंद केजरीवालकेजरीवाल आत्मसमर्पणकेजरीवाल तिहाड़ जेलदिल्ली आबकारी घोटालादिल्ली राजनीतिराष्ट्रीय राजनीतिराष्ट्रीय समाचारहिंदी समाचार