Video: जेल से बाहर आए केजरीवाल, बोले- जेल की सलाखें मेरे हौसले को कम नहीं कर सकती
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (एजेंसी)
Arvind Kejriwal: आबकारी नीति मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। उनके तिहाड़ जेल से रिहा होने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया गया और पटाखे जलाए गए। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा, ' इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती।'
साज़िश पर सत्य की जीत हुई। तिहाड़ जेल से बाहर आए CM @ArvindKejriwal। LIVE https://t.co/jjRpRDUiEh
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए, जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था, मैं सही था... इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया।'
बस कुछ देर का इंतज़ार और....
दिल्लीवाले अपने चहेते मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हैं 🙌#केजरीवाल_आ_गये pic.twitter.com/LXuzYZTt3I
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
उन्होंने कहा, 'इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो केजरीवाल के हौसले टूट जाएंगे। आज मैं आपको कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं, मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं, मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है। इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, मुझे ताकत दी, ऐसे ही मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और ये जितनी भी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं. जो देश को बांटने का काम कर रही हैं, देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं, जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं और ऐसे ही लड़ता रहूंगा।'
भारी बारिश भी इस ऐतिहासिक क्षण की गवाह बनेगी,
अरविंद केजरीवाल के साथ इंक़लाब की आवाज़ बनेगी 🔥#केजरीवाल_आ_गये pic.twitter.com/7zixLc0RMN— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
इससे पहले भारी बारिश के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आने पर उनके समर्थन में नारे लगाते हुए स्वागत किया।