Arvind Kejriwa ने पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटाए जाने पर कहा, यह ‘सिर्फ और सिर्फ राजनीति'
नई दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा)
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस बुलाए जाने के एक दिन बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इसे ‘सिर्फ और सिर्फ राजनीति' करार दिया।
‘आप' नेता ने कहा, “मुझे खेद है कि निजी सुरक्षा का राजनीतिकरण किया गया है।” भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि बिना किसी आधिकारिक पद पर रहते हुए दो पुलिस बलों की सुरक्षा लेना ‘सत्ता का दुरुपयोग' है। केजरीवाल ने एक बार दावा किया था कि वह किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं लेंगे।
अब, दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभाले बिना भी उन्हें एक नहीं, बल्कि दो राज्यों दिल्ली और पंजाब से ‘जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। उनके लिए 60 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। यह सत्ता और संसाधनों का स्पष्ट दुरुपयोग है।”‘आप' ने आरोप लगाया कि नयी दिल्ली और हरि नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से जुड़े ‘गुंडों' द्वारा केजरीवाल के वाहन पर पथराव किया गया।
व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए