Arvind Kejriwal bail: केजरीवाल की जमानत पर AAP ने X पर लिखा, ‘सत्यमेव जयते'
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा)
Arvind Kejriwal bail: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति 'घोटाले' से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में जमानत मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया और इसे 'सच्चाई की जीत' करार दिया।
आबकारी नीति से संबंधित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाने से अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। केजरीवाल को आबकारी नीति से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मनी लांड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से पहले ही अंतरिम जमानत मिल चुकी है।
सत्यमेव जयते!
सत्य परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं। माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद! pic.twitter.com/nWmiaVlwgN
— Dr. Sandeep Pathak (@SandeepPathak04) September 13, 2024
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में आप ने लिखा, 'सत्यमेव जयते।' हरियाणा में चुनाव की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी के लिए तिहाड़ जेल से केजरीवाल की रिहाई पार्टी को मजबूत करने में मददगार साबित होगी। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आबकारी नीति से संबंधित ईडी और सीबीआई के मामलों में हाल में जमानत मिली है।
आज एक बार फिर साबित हो गया है कि @ArvindKejriwal जी जैसा कट्टर ईमानदार और देशभक्त नेता इस देश में नहीं है।
BJP ने केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करने और जनता के काम रोकने के लिए तमाम षड्यंत्र रचे। उन्होंने ऐसा करके बहुत बड़ा पाप किया।
लेकिन बाबा साहब के संविधान और सुप्रीम कोर्ट की… pic.twitter.com/0j1dyA1gja
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, 'झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुन: सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब आंबेडकर की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था।'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा कि केजरीवाल की जमानत ने यह साबित कर दिया है कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता।
आख़िरकार सत्य की जीत हुई... 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जी को माननीय सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है... केजरीवाल जी को मिली जमानत ने साबित कर दिया है कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता...
इन्कलाब जिंदाबाद...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 13, 2024
पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने इस फैसले पर शीर्ष अदालत का आभार जताया। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'सत्यमेव जयते। सच को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।'
The Moment When CM @ArvindKejriwal Got Bail From Supreme Court 🥹
AAP Family ❤️ pic.twitter.com/iXsKpnvWAy
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
आप के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने भी केजरीवाल की रिहाई का स्वागत किया और कहा, 'वह जनता की सेवा में खुद को समर्पित करते रहेंगे।'
लोकतंत्र में तानाशाही नही चलेगी-नही चलेगी।
झुकते हैं तानाशाह लड़ने वाला चाहिए।
मोदी की अत्याचारी हुकूमत @ArvindKejriwal के हौसलों को नहीं तोड़ पाई।
जेल के ताले टूट गये @ArvindKejriwal छूट गये।
झूठ का पहाड़ गिर रहा है ED CBI BJP के झूठे केस का पर्दाफ़ाश हो चुका है।
सत्यमेव जयते!— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 13, 2024
सिंह ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, 'खुशी है कि हमारे प्रिय नेता अरविंद केजरवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इससे निश्चित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा और हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अभियान को गति मिलेगी। वह लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करते रहेंगे।'