For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Arvind Kejriwal bail: केजरीवाल की जमानत पर AAP ने X पर लिखा, ‘सत्यमेव जयते'

12:08 PM Sep 13, 2024 IST
arvind kejriwal bail  केजरीवाल की जमानत पर aap ने x पर लिखा  ‘सत्यमेव जयते
New Delhi: Delhi CM Arvind Kejriwal during the inauguration of redeveloped Chandni Chowk market in New Delhi, Sunday, Sept. 12, 2021. In the redevelopment project, the 1.3-km-long stretch in Chandni Chowk between the Red Fort and the Fatehpuri Masjid crossing has been improved and beautified. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI09_12_2021_000113B)
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा)

Advertisement

Arvind Kejriwal bail: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति 'घोटाले' से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में जमानत मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया और इसे 'सच्चाई की जीत' करार दिया।

आबकारी नीति से संबंधित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाने से अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। केजरीवाल को आबकारी नीति से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मनी लांड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से पहले ही अंतरिम जमानत मिल चुकी है।

Advertisement


सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में आप ने लिखा, 'सत्यमेव जयते।' हरियाणा में चुनाव की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी के लिए तिहाड़ जेल से केजरीवाल की रिहाई पार्टी को मजबूत करने में मददगार साबित होगी। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आबकारी नीति से संबंधित ईडी और सीबीआई के मामलों में हाल में जमानत मिली है।


उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, 'झूठ और साजिशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुन: सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः नमन करता हूं बाबा साहेब आंबेडकर की सोच और दूरदर्शिता को, जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुकाबले मजबूत कर दिया था।'

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा कि केजरीवाल की जमानत ने यह साबित कर दिया है कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता।


पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने इस फैसले पर शीर्ष अदालत का आभार जताया। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'सत्यमेव जयते। सच को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।'


आप के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने भी केजरीवाल की रिहाई का स्वागत किया और कहा, 'वह जनता की सेवा में खुद को समर्पित करते रहेंगे।'


सिंह ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, 'खुशी है कि हमारे प्रिय नेता अरविंद केजरवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इससे निश्चित रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा और हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अभियान को गति मिलेगी। वह लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करते रहेंगे।'

Advertisement
Tags :
Advertisement