For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अरूंधति अगले दौर में, नरेंद्र बाहर

07:14 AM May 30, 2024 IST
अरूंधति अगले दौर में  नरेंद्र बाहर
Advertisement

बैंकॉक, 29 मई (एजेंसी)
गत राष्ट्रीय चैंपियन अरूंधति चौधरी ने बुधवार को यहां दूसरे मुक्केबाजी विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में आसान जीत के साथ 66 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक) हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
अरूंधति ने पुएर्टो रिको की स्टेफनी पाइनेइरो को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से हराया। नरेंद्र को इक्वाडोर के गेरलोन गिलमार कॉन्गो चाला के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अरूंधति ने पहले राउंड में अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार शुरुआत की, जबकि दूसरे राउंड में उन्होंने थोड़ा सतर्क रवैया अपनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत की। भारतीय मुक्केबाज ने तीसरे राउंड में भी दबदबा बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। नरेंद्र ने भी विरोधी मुक्केबाज को कड़ी टक्कर दी, लेकिन यह अगले दौर में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×