मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अरुणाचल प्रदेश के वुशु खिलाड़ियों का एशियाड में हिस्सेदारी का मौका खत्म

07:20 AM Sep 25, 2023 IST

हांगझोउ, 24 सितंबर (एजेंसी)
अरुणाचल प्रेश की तीन महिला वुशु खिलाड़ियों की एशियाई खेलों में भागीदारी का मौका लगभग खत्म हो गया है, जिन्हें चीन की सरकार द्वारा वीजा नहीं दिया गया था। एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने हालांकि रविवार को कहा कि वह अब भी मामले को देख रही है। चीन द्वारा नेमान वांग्सू, ओनिलू टेगा और मेपुंग लामगू को वीजा नहीं दिये जाने के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध स्वरूप हांगझोउ का अपना दौरा रद्द कर दिया। वुशु प्रतिस्पर्धायें रविवार को शुरु हो गयी और लामगू अपनी महिलाओं की चांगक्वान स्पर्धा में शुरुआत नहीं कर (डीएनएस) सकीं जबकि टेगा का नाम भी महिलाओं की 52 किग्रा स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में नहीं था।
महिलाओं की चांगक्वान स्पर्धा का फाइनल सोमवार को है जिसमें वांग्सू को हिस्सा लेना था। ओसीए ने हालांकि कहा कि वह मामले को देख रहा है। उसके कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में हालांकि यह नहीं बताया कि ओसीए किस सरकार से बात कर रहा है।

Advertisement

Advertisement