मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वार्ड दो से अरुण गुप्ता पप्पू के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री से मांगा टिकट

06:29 AM Feb 09, 2025 IST
जगाधरी में पूर्व मंत्री कंवरपाल से समर्थकों के साथ मिलते अरुण गुप्ता पप्पू। -हप्र

जगाधरी, 8 फरवरी (हप्र)
नगर निगम के वार्ड दो से पूर्व पार्षद अरुण गुप्ता पप्पू के समर्थन में दर्जनों मौजिज लोगों ने पूर्व केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से भेंट की।
इन्होंने कहा कि पार्षद पद के लिए यदि अरुण पप्पू को टिकट मिलता है, वह रिकार्ड जीत दर्ज करेगाा।
समाज सेवी आशीष मित्तल, अश्वनी सिंगला, पंकज मित्तल, अनुज गर्ग आदि का कहना था कि अरुण समाज सेवा में दशकों से लगे हुए हैं। ये सभी के सुख-दु:ख में शरीक होते हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री से कहा कि इन्हें आप टिकट दे दो, जिताना हमारी जिम्मेदारी है।
चौ. कंवरपाल गुर्जर ने उनकी बात पर गंभीरता से गौर करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राॅकी पहलवान, बछित्तर सिंह, मोनू ग्रोवर, बलवंत सिंह, चंद्रमोहन पहलवान, ब्यास गोयल, आनंद राय बंटी, साजन गोयल, सौरभ मंगला, विनोद गर्ग, संताशु गर्ग आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement