मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहाड़ी दिवस समारोह पर कलाकारों ने बांधा समां

07:26 AM Nov 02, 2024 IST

शिमला, 1 नवंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश भाषा एवं संस्कृति विभाग ने आज राज्य स्तरीय पहाड़ी दिवस गेयटी थियेटर में आयोजित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज केदी, नेरवा से आए शहनाई वादक नरेश गन्धर्व ने मंगल धुनों से किया। रीता एवं सखियों ने चंबियाली लोक गीत, नेवल कला मंच नेरवा, चौपाल के कलाकारों ने ठोडा, दीपक, परात, माला, मुजरा नाटी की शानदार प्रस्तुति दी । वरिष्ठ लोक गायिका शान्ति हेटा व राधा सनाइक ने पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुती से पंडाल में दर्शकों को खूब झुमाया, प्रेम बुंदेल और साथियों ने पारंपरिक झुरी गायन की प्रस्तुती ने खूब तालियां बटोरीं। हरनाम सिंह ओर साथियों ने करयाला शैली में बुड्ढा -बुड्ढी के स्वांग से दर्शकों को हंसाकार लोटपोट किया। पूजा कला मंच के कलाकारों ने शिमला के ग्रामीण क्षेत्र की नाटी की प्रस्तुति दी। चेतन और साथियों ने भी करयाला शैली में गोरखे के स्वांग से दर्शकों ने खूब हंसाया। पूजा कला मंच शगीन तारा देवी के कलाकारों ने पारंपरिक वेश भूषा में लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

Advertisement

Advertisement