कारीगर दुकानों से लाखों का सोना लेकर फरार
07:35 AM Nov 22, 2023 IST
Advertisement
बठिंडा (निस) : बठिंडा में सोने के आभूषण बनाने वाले बंगाली कारीगर जिले के ज्वेलरों का लाखों का सोना लेकर फरार हो गया है। कारीगर की पहचान शाकिर अली, निवासी हुबली के तौर पर हुई है। उसके खिलाफ पंजाब स्वर्णकार संघ ने थाना कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है। आरोपी के पास 15 दुकानों का सोना था, जिसकी कीमत 95 लाख बताई जा रही है। पंजाब स्वर्णकार संघ के प्रधान करतार सिंह जोड़ा ने कहा कि शाकिर अली पिछले 12 वर्षों से आभूषण बनाने के लिए बठिंडा के ज्वेलर्स से सोना लेता था। इतना समय बीत जाने के बाद सभी को उस पर भरोसा हो गया था। सोमवार को उन्हें पता चला कि वह बठिंडा से लापता है। जब वे उसके घर गए तो वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस ने फरार हुए कारगर के रिश्तेदार रफीक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Advertisement
Advertisement