आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई वर्ल्ड समिट
07:55 AM Jan 21, 2025 IST
राजपुरा, 20 जनवरी (निस)
रैबिट एआई और चितकारा यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से एआई वर्ल्ड समिट 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिखर सम्मेलन में आईबीएम, एनएसडीसी, अपोलो, एचडीएफसी, टेकक्यूरेटर्स, टीसी ग्रुप और डेलोइट जैसे संगठनों के एआई लीडर्स व पॉलिसी मेकर्स ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम ने एआई इनोवेशन, इंडस्ट्री एप्लीकेंशंस और भविष्य के रुझानों पर चर्चा के लिए इस एक प्रमुख मंच के रूप में कार्य किया। शिखर सम्मेलन की सफलता पर विचार करते हुए, चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर डॉ. मधु चितकारा ने कहा, एआई वर्ल्ड समिट 2025 केवल एक आयोजन नहीं था, बल्कि यह भविष्य का प्रवेश द्वार भी था।
Advertisement
Advertisement