मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनुच्छेद 370, धारा 35 हमेशा के लिए खत्म

12:14 PM Aug 24, 2021 IST

हमीरपुर, 23 अगस्त (निस)

Advertisement

केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री बनने के उपरांत गत देर रात्रि सर्किट हाउस में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जो स्वागत हुआ है, उसके लिए मैं नि:शब्द हूं। अनुराग ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए के बारे में सवाल पूछने पर कहा कि यह हमेशा के लिए खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गुपकार गैंग की बातों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसदों ने जब नये मंत्रियों का परिचय सदन में नहीं देने दिया तो प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिमंडल में शामिल नये सदस्यों एवं दर्जा बढ़ाये गये मंत्रियों को जनता से सीधा रू-ब-रू करवाने के मकसद से जन आशीर्वाद यात्रा का प्रारूप तैयार किया, जो आज पूरे देश में हो रही है।

Advertisement

वेब चैनलों का महीने के भीतर होगा पंजीकरण

रेलवे और एयरपोर्ट के बारे में पूछे प्रश्न पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भानूपल्ली का काम चल रहा है। इस बारे प्रदेश सरकार काम कर रही है। देश के भीतर सभी वेब चैनलों काे एक माह के भीतर पंजीकरण के निर्देश दये हैं ताकि इनके बारे में सही जानकारी मिल सके।

देवभूमि के बाद अब हिमाचल बनेगा खेलभूमि

अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में कई प्रधानमंत्री रहे, उन्होंने खिलाड़ियों के साथ महज फोटो ही खिंचवाये। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर उनका न केवल हौसला बढ़ाया बल्कि दबाव में नहीं खेलने के लिए प्रोत्साहित भी किया। अनुराग ने कहा कि वीरभूमि और देवभूमि के बाद अब हिमाचल को खेलभूमि बनाने का प्रयास करेंगे।

Advertisement
Tags :
अनुच्छेदहमेशा