मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीट में जेनिसिस के अर्श गांधी ने ऑल इंडिया 11वां रैंक किया हासिल

10:53 AM Jun 15, 2025 IST
करनाल में जेनिसिस के संस्थापक जितेंद्र अहलावत विद्यार्थियों के साथ। -हप्र

करनाल/कैथल, 14 जून (हप्र)

Advertisement

अर्श गांधी

मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा नीट का परिणाम घोषित होने से करनाल में खुशी की लहर दौड़ गई। जेनिसिस के अर्श गांधी ने 674 अंक हासिल कर पूरे हरियाणा में टॉप किया है।

जेनेसिस के 7 बच्चों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए, 84 बच्चों ने 525 से अधिक अंक प्राप्त कर जेनिसिस व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। जेनिसिस क्लासिस के संस्थापक जितेंद्र अहलावत तथा नवनीत कल्हण ने बताया कि उन्होंने 16 साल पहले जेनिसिस का सफर शुरू किया था। जो बच्चों की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और करनाल ही नहीं उत्तर भारत के लोगों का भरोसा कारण बना। ब्रांच हेड परवीन हरि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement