मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

07:46 AM May 30, 2025 IST

हांसी, 29 मई (निस)
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में अपराधों पर लगाम लगाते हुए स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने अवैध हथियार सहित अनवर निवासी बडाला को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस को गश्त पड़ताल दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांव बडाला नजदीक पानी की डिग्गी के पास अवैध हथियार लिए हुए है। अगर रेड की जावे तो उसे काबू आ सकता है। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर गांव बडाला नजदीक डिग्गी के पास पहुंच कर गुप्त सूचना अनुसार बताए गए व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार (देसी कट्टा व एक कारतूस) बरामद हुआ।
अवैध हथियार को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी के खिलाफ थाना बास में आर्म्स अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी कि वह यह हथियार कहां से लाया और उसकी मंशा क्या थी।

Advertisement

Advertisement