361 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
07:40 AM Mar 11, 2025 IST
Advertisement
सोलन,10 मार्च (निस)
सदर थाने की पुलिस टीम ने ओच्छघाट स्थित जीरो प्वाइंट पर नाकेबंदी के दौरान शिमला जिले के ठियोग के टयाली क्षेत्र के डुमैहर गांव निवासी एक व्यक्ति को 361ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम ने जीरो प्वाइंट ओच्छघाट पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक अल्टो कार एचपी-09ए-4811 को तलाशी के लिए रोका गया। कार में बैठे व्यक्ति ने अपना परिचय ठियोग के टयाली क्षेत्र के डुमैहर गांव निवासी 40 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में दिया। उसके हवाले से 361 ग्राम चरस बरामद हुई।
Advertisement
Advertisement