मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गौ-तस्करी के नाम पर हत्या के आरोपियों को करें गिरफ्तार

07:04 AM Feb 04, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

हिसार, 3 फरवरी (हप्र)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस, किसान सभा, सीटू, जनवादी महिला समिति, सर्व कर्मचारी संघ और नौजवान सभा, संयुक्त किसान मोर्चा, सद्भावना मंच आदि संगठनों और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन देकर गौ तस्करी के नाम पर मारे गए मोहम्मद यूसुफ के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और सरकार से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि गत 24 जनवरी को पशुपालक मोहम्मद यूसुफ की मित्रोल गांव के पास तथाकथित गौरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी।

Advertisement

Advertisement