For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो शूटरों की गिरफ्तारी

10:45 AM Nov 11, 2024 IST
गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो शूटरों की गिरफ्तारी
पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता । चार टारगेटेड हत्याओं को किया विफल
Advertisement

ग्वालियर में हुए हत्या कांड की सीसीटीवी फुटेज
राजीव तनेजा/ विकास कौशल
चंडीगढ़/बठिंडा, 10 नवंबर (हप्र/निस)
पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्श डल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी से न सिर्फ पंजाब बल्कि मध्य प्रदेश में भी हुई एक हत्या का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इन अपराधियों के द्वारा योजनाबद्ध चार लक्षित हत्याओं को विफल कर दिया है, जिससे राज्य में एक बड़ी घटना टल गई। मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और फरीदकोट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने पंजाब और मध्य प्रदेश में हुए प्रमुख अपराधों को सुलझाया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बरनाला के भदौड़ निवासी अनमोलप्रीत सिंह उर्फ विशाल और खरड़ के निज्जर रोड निवासी नवजोत सिंह उर्फ नीतू शामिल हैं। दोनों शूटरों को शनिवार को मोहाली के खरड़ से गिरफ्तार किया गया। उनके साथी बलवीर सिंह उर्फ कालू, जो नवजोत सिंह का भाई है, को भी गिरफ्तार किया गया। बलवीर पर आरोप है कि उसने इन शूटरों को पनाह दी और गैंगस्टर अर्श डल्ला से पैसे वसूले। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से दो अत्याधुनिक पिस्तौलें, कारतूस और नकदी बरामद की, जिनका इस्तेमाल विभिन्न अपराधों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था।
गिरफ्तारी से दो दिन पहले, 7 नवम्बर को आरोपियों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या की थी। इस हत्या की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें शूटर उसे गोलियों से भूनते हुए दिखाई देते हैं। जसवंत सिंह गिल, जो पहले से एक सजायाफ्ता अपराधी था, 15 दिन की पैरोल पर बाहर था, जब उसे मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या के बाद दोनों शूटर पंजाब लौट आए थे और एसएसओसी मोहाली व एजीटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, 9 अक्तूबर को गुरप्रीत सिंह हरी नौ उर्फ भौड़ी की हत्या भी इन दोनों शूटरों ने अर्श डल्ला के निर्देश पर की थी। पुलिस ने तफ्तीश के दौरान पाया कि अर्श डल्ला ने इन शूटरों को हत्या के लिए आवश्यक उपकरण और पैसे मुहैया कराए थे। इसके अतिरिक्त, 18 अक्तूबर को जीरकपुर में भी इन आरोपियों ने गोलीबारी और जबरन वसूली की थी, जिसकी पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की थी।
इन गिरफ्तारियों ने राज्य में चार संभावित हत्याओं को टालने में मदद की है, जिससे स्थानीय पुलिस को बड़ी राहत मिली है। पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों के पकड़े जाने से राज्य में कई अन्य अपराधों का भी खुलासा हो सकता है।

Advertisement

अहम खुलासे होने की उम्मीद : एसएसपी
फरीदकोट पुलिस के एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि ये आरोपी अर्श डल्ला के गिरोह से जुड़े हुए थे, जिसने इस हत्या के लिए उन्हें पैसे और आदेश दिए थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद जताई है। इस मामले में पुलिस ने नवजोत सिंह के भाई बलवीर सिंह को भी गिरफ्तार किया है, जो आरोपियों को पनाह देने और अर्श डल्ला से पैसे लेने का आरोपी है। पुलिस को आशंका है कि इन गिरफ्तारियों से राज्य में और भी अपराधों की साजिशों का पर्दाफाश हो सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement