For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बरसाती पानी निकासी के प्रबंधों का लिया जायजा

10:29 AM Jul 01, 2024 IST
बरसाती पानी निकासी के प्रबंधों का लिया जायजा
हिसार में रविवार को बरसाती पानी निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण करते उपायुक्त प्रदीप दहिया। -हप्र
Advertisement

हिसार, 30 जून (हप्र)
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने रविवार को जिले का दौरा कर मॉनसून सीजन के दौरान खेतों तथा रिहायशी क्षेत्र से बरसाती पानी निकासी को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया। इससे पहले, उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को 30 जून तक सभी प्रबंध पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। निर्धारित समय अवधि पूरी होते ही उपायुक्त फील्ड में उतरे और एक-एक कर सभी प्रबंधों का निरीक्षण किया। उनके साथ हांसी के एसडीएम मोहित महराणा व जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी मौजूद रहीं।
उपायुक्त ने इस दौरान जिले के मुंढाल, बास, खरबला, उगालन, पात्तन, सातरोड, राजगढ़ रोड से होकर गुजरने वाली ड्रेनों की साफ-सफाई, सिरसा रोड स्थित स्टोर रूम तथा गांव सातरोड स्थित पंप हाउस की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ प्रबंधन से संबंधित तमाम विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इलेक्ट्रिक पंप सेटों का सुचारू संचालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस प्रकार की कार्य योजना तैयार करें कि बरसाती पानी माॅनसून सीजन के दौरान ड्रेन में चला जाए। अधिकारी पिछले सालों की बारिश का डाटा एकत्रित कर अपनी प्लानिंग बनाएं। इसके लिए तमाम जरूरी प्रबंध अवश्य करके रखें।
उपायुक्त ने ड्रेनों की सफाई पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि इस व्यवस्था को बरकरार रखें। इस दौरान सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विमल बिश्नोई, एलपी जागलान, शिवराज सिंह, एसके त्यागी, बलकार रेड्डू सहित मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×