श्रमिकों के लिए रसोई के साथ हीटर व गर्म पानी का करना होगा प्रबंध
05:49 AM Dec 20, 2024 IST
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी हरियाणा में एनसीआर के एरिया के निर्माण श्रमिकों को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। निर्माण व खनन आदि कार्यों में लगे श्रमिकों के लिए ठंड को देखते हुए संबंधित बिल्डरों, कंपनियों व विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट्स के संचालकों को हिदायतें दी हैं। एनसीआर एरिया में श्रमिकों के लिए संबंधित एजेंसी को सामुदायिक रसोई बनानी होगी।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक अमित खत्री ने इस संदर्भ में हिदायतें जारी की हैं। इतना ही नहीं, सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। निर्देशों के अनुसार एनसीआर में बिल्डरों और परियोजना संचालकों को सामुदायिक रसोई बनानी होंगी।
Advertisement
Advertisement