मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पेट्रोल विक्रेताओं, पंप मालिकों के विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली में करीब 600 पीयूसी केंद्र बंद

02:04 PM Jul 15, 2024 IST
New Delhi: View of a petrol pump, in New Delhi, Monday, July 15, 2024. Around 600 Pollution Under Control (PUC) centres across 400 petrol pumps in the national capital will remain closed from Monday in response to a protest call by petrol dealers and pump owners. (PTI Photo/Arun Sharma) (PTI07_15_2024_000062A) *** Local Caption ***
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा)

पेट्रोल विक्रेताओं और पंप मालिकों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर राष्ट्रीय राजधानी में 400 पेट्रोल पंप के लगभग 600 प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) केंद्र सोमवार से बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण प्रमाणपत्र शुल्क में प्रस्तावित वृद्धि के बाद दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) द्वारा प्रदूषण नियंत्रण केंद्रों (पीयूसीसी) को बंद करने का आह्वान किया गया है। डीपीडीए के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने बताया कि पीयूसीसी केंद्रों को चलाना अव्यवहारिक हो गया है इसलिए एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में 400 पेट्रोल पंप हैं और सभी के पास पेट्रोल पीयूसीसी केंद्र हैं। उनमें से कुछ के पास डीजल पीयूसीसी केंद्र भी हैं जिससे पीयूसी केंद्रों की संख्या करीब 600 हो जाती है।’ सरकार ने बृहस्पतिवार को करीब 13 साल के अंतराल के बाद पेट्रोल, सीएनजी और डीजल वाहनों के लिए पीयूसी प्रमाणपत्र शुल्क बढ़ा दिया। यह बढ़ोतरी 20 रुपये से 40 रुपये के बीच है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा अधिसूचित होते ही नई दरें प्रभावी हो जाएंगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement