टीबी मुक्त भारत के लिए आरोग्यम टीम फील्ड में
06:48 AM Jan 15, 2025 IST
मोरनी (निस) : सिविल सर्जन पंचकूला मुक्ता कुमार के आदेशानुसार अब आरोग्यम बाइक पर तैनात कर्मी फील्ड में जाकर टीबी रोगियों के सैंपल लेंगे। मंगलवार को आरोग्यम टीम के भूपेंद्र सिंह और बलजीत ने मोरनी के भोज प्लासरा पंचायत के कई गांवों में लोगों के सैंपल लिए और इस दौरान उन्हें टीबी रोग से बचाव के प्रति जागरूक भी किया। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सिविल सर्जन की ओर से लोगों के सैंपल लेने के लिए कहा गया है। वे गांवों में जाकर हर व्यक्ति का सैंपल लेने के साथ ही उनकी पूरी जानकारी लेकर पीएचसी में रखेंगे और यदि किसी व्यक्ति का सैंपल टीबी पॉजिटिव मिलता है तो उससे तुरंत संपर्क कर उसे अस्पताल बुलाकर इलाज किया जाएगा। इस कार्य के लिए आशा वर्कर की भी मदद ली जाएगी।
Advertisement
Advertisement