आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला
पंचकूला (ट्रिन्यू) :
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बचाव के मद्देनजर आज अमरावती एनक्लेव में आरएसएस की ओर से आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित करके की गई। इस मौके पर डा़ शिवम, ममता सिंगला, डा़ संदीप द्वारा 4 सत्रों की कार्यशाला में कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर पर विचार रखते हुये कहा गया कि यह लहर बच्चों को ज्यादा संक्रमित कर सकती है। उन्होंने बचाव की जानकारी दी और ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर व विभिन्न स्वास्थ्य उपकरणों का प्रयोग करना सिखाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संकल्प लिया है कि हरियाणा के सभी गांवों व शहरी बस्तियों में 5000 जनसंख्या पर 5 आरोग्य मित्र प्रशिक्षित किये जाएंगे जो समाज सम्भावित तीसरी लहर से पहले ही प्राथमिक जानकारी, प्रथमोपचार, सावधानियां व प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु सामान्यजन को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे।