मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेना का वाहन खाई में गिरा, जेसीओ सहित 3 जवानों की मौत

05:00 AM May 05, 2025 IST
रामबन/जम्मू, 4 मई (एजेंसी)जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक वाहन के फिसलकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक जेसीओ सहित तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। दुर्घटना बैटरी चश्मा के पास हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नायब सूबेदार सुजीत कुमार, चालक अमित कुमार और सिपाही मान बहादुर के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, कई घंटों की मशक्कत के बाद सैन्यकर्मियों के शव खाई से निकाले गए।

Advertisement

रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि दुर्घटना वाहन में तकनीकी खराबी के कारण हुई। सेना की उत्तरी कमान ने मृतक सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उत्तरी कमान ने ‘एक्स' पर कहा, ‘चार मई को नियमित काफिले में शामिल सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर रामबन के पास एक खाई में गिर गया। इस दुखद हादसे में वाहन में सवार सभी तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।' सेना ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह शोक संतप्त परिवारों के साथ है।

 

Advertisement

Advertisement