रामबन/जम्मू, 4 मई (एजेंसी)जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक वाहन के फिसलकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक जेसीओ सहित तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। दुर्घटना बैटरी चश्मा के पास हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नायब सूबेदार सुजीत कुमार, चालक अमित कुमार और सिपाही मान बहादुर के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, कई घंटों की मशक्कत के बाद सैन्यकर्मियों के शव खाई से निकाले गए।रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि दुर्घटना वाहन में तकनीकी खराबी के कारण हुई। सेना की उत्तरी कमान ने मृतक सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उत्तरी कमान ने ‘एक्स' पर कहा, ‘चार मई को नियमित काफिले में शामिल सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर रामबन के पास एक खाई में गिर गया। इस दुखद हादसे में वाहन में सवार सभी तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।' सेना ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह शोक संतप्त परिवारों के साथ है।