For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शरणार्थी शिविरों में बनी रहेगी सेना : इस्राइल

07:11 AM Feb 24, 2025 IST
शरणार्थी शिविरों में बनी रहेगी सेना   इस्राइल
Advertisement

तेल अवीव, 23 फरवरी (एजेंसी)
इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने रविवार को कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि वह आगामी वर्ष तक वेस्ट बैंक के कुछ शहरी शरणार्थी शिविरों में बने रहने के लिए तैयार रहे। काट्ज ने कहा कि उत्तरी पश्चिमी तट के तीन शिविरों से लगभग 40,000 फलस्तीनी विस्थापित हो गए हैं और अब ये खाली हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सेना को शिविरों में ‘लंबे समय तक रहने’ के लिए तैयार रहना है और ‘निवासियों को वापस लौटने की अनुमति नहीं देनी है।’
काट्ज ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब इस्राइल फलस्तीनी क्षेत्र में आक्रमण तेज कर रहा है और गाजा युद्ध को रोकने वाला संघर्षविराम अब भी कायम है।
सेना ने रविवार को कहा कि वह वेस्ट बैंक के अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी तेज कर रही है और आतंकवादियों के गढ़ जेनिन में टैंक भेज रही है। संघर्ष विराम समझौते के दो दिन बाद 21 जनवरी को इस्राइल ने उत्तरी वेस्ट बैंक पर आक्रमण शुरू किया था। इस्राइल-हमास युद्ध के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है। वेस्ट बैंक से होने वाले फलस्तीनी हमलों में भी वृद्धि हुई है और बृहस्पतिवार देर रात इस्राइल में तीन खाली बसों में विस्फोट हुए, जिसे पुलिस एक संदिग्ध आतंकवादी हमला मान रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement