For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान में तैराकी ट्रेनिंग के दौरान सेना का जवान शहीद

08:30 AM Oct 15, 2023 IST
राजस्थान में तैराकी ट्रेनिंग के दौरान सेना का जवान शहीद
Advertisement

कालांवाली, 14 अक्तूबर (निस)
गांव केवल निवासी सेता के जवान जसपाल सिंह की सूरतगढ़ में तैराकी ट्रेनिंग के दौरान डूबने से मौत हो गई। गांव के रामबाग में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेना के कैप्टन दर्शन राठौड, कालांवाली के एसडीएम सुरेश राविश, डीएसपी कालांवाली गुरदयाल सिंह, नायब तहसीलदार अजय मलिक , थाना प्रभारी रामफल, सरपंच गुरप्रीत सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जवान जसपाल सिंह की मौत की सूचना मिलने पर शुक्रवार को कालांवाली की मिस्त्री मार्केट पूरी तरह से बंद रही। जानकारी अनुसार 25 वर्षीय जसपाल सिंह 4 मैक नॉइज इंफेंट्री यूनिट में हिसार में सिपाही थे और साथियों सहित राजस्थान के सूरतगढ़ छावनी में तैराकी की ट्रेनिंग करने गए थे। ट्रेनिंग के दौरान जसपाल सिंह ने पानी में छलांग लगाई लेकिन पानी के बाहर नहीं आ सका। जिसे कई घंटों बाद जयपुर से गोताखोर बुलाकर बाहर निकाला और सैन्य अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जसपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। जवान जसपाल सिंह सेना की तैराकी प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक विजेता रह चुका था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement