सेना ने आतंकपरस्त पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया : बिट्टा
08:25 AM Jun 14, 2025 IST
बद्दी में श्रीराम सेना के संयोजक राजेश जिंदल व सचिव संदीप सचदेवा ने अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंद्रजीत सिंह बिट्टा को सम्मानित किया।
Advertisement
बीबीएन,13 जून (निस )
अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंद्रजीत सिंह बिट्टा ने अपने बद्दी के दौरे के दौरान जहां आपरेशन सिंदूर को लेकर जमकर सेना की प्रशंसा की, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सेना अध्यक्ष को इसका श्रेय दिया। इसको अलावा उन्होंने पंजाब के किसान आंदोलन व खालिस्तान के झंडे उठाने वाले खालिस्तानियों पर भी जमकर गुब्बार निकाला। उन्होंने कहा कि भिंडरावाला हमारा आदर्श नहीं है। बल्कि वह कई हत्याओं का जिम्मेदार है। वह आज बद्दी में सामाजिक संगठन श्रीराम सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम से पूर्व पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर में आतंकपरस्त देश पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया, वह सदियों तक याद रखा जाएगा।
Advertisement
Advertisement