मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेना ने सर्च अभियान में लगाये ‘टैंक’, एक आतंकवादी ढेर

06:56 AM Oct 29, 2024 IST
जम्मू के अखनूर सेक्टर में सोमवार को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया इन्फैंट्री का टैंकनुमा लड़ाकू वाहन । -प्रेट्र

जम्मू, 28 अक्तूबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास एक गांव में सोमवार सुबह सैन्य काफिल पर आतंकी हमले के बाद सेना ने जंगल में विशेष अभियान चलाकर एक आतंकवादी को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए सेना ने पहली बार बीएमपी-II इन्फैंट्री लड़ाकू वाहन भी तैनात किये। सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘एक आतंकवादी का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है। अभियान जारी है।’ वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि तीन आतंकवादियों ने सुबह करीब साढ़े छह बजे सेना के काफिले पर गोलीबारी की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना की एक एम्बुलेंस को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा। गोलीबारी के बाद आतंकवादी पास के जंगलों में भाग गये। बाद में आतंकवादियों के एक बेसमेंट में छिपे होने की जानकारी मिली। अधिकारियों के अनुसार, सेना के विशेष बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के जवानों को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद दोपहर करीब 2:45 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और गोलीबारी भी शुरू हो गयी। अधिकारियों के अनुसार, माना जा रहा है इन अातंकियों ने पिछली रात ही सीमा पार से भारत में घुसपैठ की।
इस बीच, शिवसेना डोगरा फ्रंट ने आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर पाकिस्तानी झंडे जलाए। फ्रंट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नयी सरकार के गठन के बाद कुछ दिनों में ही नौ घटनाएं हुई हैं, जिससे सुरक्षा मोर्चे पर गंभीर चिंताएं पैदा हुई हैं।

Advertisement

Advertisement