सतलुज पब्लिक स्कूल में मनाया सेना दिवस समारोह
पंचकूला, 17 जनवरी (हप्र)
सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 ने शुक्रवार को भारतीय सेना दिवस को बेजोड़ जोश, देशभक्ति और राष्ट्र की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों के प्रति गहरी कृतज्ञता की भावना के साथ मनाया। छात्रों ने रचनात्मक और विचारोत्तेजक गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया। छात्रों ने सेना के अधिकारियों की वीरता और बलिदान को समर्पित खूबसूरती से लिखे गए छंदों में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इसके अलावा छात्रों ने पोस्टर बना कर भारतीय सेना के साहस, लचीलेपन और समर्पण को दर्शाने के लिए कलात्मक प्रतिभा का उपयोग किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता थी। युवा वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना की भूमिका पर चर्चा की। छात्रों ने सेना के अधिकारियों को श्रद्धांजलि के रूप में कविताएं भी लिखीं। सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक रीक्रित सेराई ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय सेना साहस, अनुशासन और देशभक्ति का सार प्रस्तुत करती है। आज के समारोह में छात्रों ने सैनिकों के प्रति अपने सम्मान और राष्ट्र के लिए उनके अमूल्य योगदान को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।