For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सेना प्रमुख ने मोदी और शाह को दी जानकारी

06:42 AM Jul 18, 2024 IST
सेना प्रमुख ने मोदी और शाह को दी जानकारी
डोडा में आतंकवादियों से निपटने के लिए जरूरी साजो-सामान ले जाते सुरक्षा कर्मी। - प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (टि्रन्यू)
जम्मू-कठुआ-डोडा क्षेत्र में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के बीच बुधवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से  मुलाकात की।
सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख की प्रधानमंत्री से मुलाकात पूर्व निर्धारित थी। हालांकि, बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति के मामलों पर चर्चा हुई। जनरल द्विवेदी ने एक जुलाई को सेना प्रमुख का पदभार संभाला था। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उन्हें जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के बारे में जानकारी दी। अप्रैल 2023 से जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी घटनाओं में 28 सैनिक मारे गए हैं। डोडा में सोमवार रात आतंकियों से मुठभेड़ में चार सैनिक शहीद हो गये थे।

डोडा में आतंकियों की घेराबंदी, रुक-रुक कर गोलीबारी

जम्मू (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चार घंटे के भीतर दो बार गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि ग्राम रक्षा गार्ड ने भी गांव के बाहर संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर गोलियां चलाईं। गंदोह इलाके में दो हथगोले पाए गए हैं। मंगलवार रात 10.45 बजे कलां भाटा में गोलीबारी हुई। इसके बाद देसा वन क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान देर रात दो बजे पंचन भाटा के पास गोलीबारी हुई। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात यहीं पर चार सैनिक शहीद हो गए थे। अधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी की दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। आतंकवादी अंधेरे, दुर्गम इलाके और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोट उरबागी में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। ये आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। सेना ने पैरा कमांडो के साथ तलाश अभियान तेज किया है। ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×