नाइजीरिया में हथियारबंद हमलावरों ने 140 लोगों को मार डाला
07:15 AM Dec 27, 2023 IST
अबूजा, 26 दिसंबर (एजेंसी)
नाइजीरिया के प्लेट्यू राज्य में हथियारबंद व्यक्तियों ने सुदूर गांवों को निशाना बनाकर हमले किए। इसमें 140 लोगों की मौत हो गई।
प्लेट्यू के गर्वनर सेलेब मुत्फवांग ने मंगलवार को स्थानीय टीवी चैनलों को बताया कि हमलावरों ने शनिवार और रविवार को 17 गांवों को निशाना बनाकर हमला किया और इस दौरान कई मकानों में आग लगा दी गई। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह तक बोक्को में ही लगभग 100 लाशों की गिनती हुई है।
Advertisement
Advertisement