मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को लूट रहे आढ़ती और मिलर : भाकियू

10:57 AM Oct 10, 2024 IST
कैथल में बुधवार को डीसी को ज्ञापन देते किसान। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन का शिष्टमंडल उपायुक्त से पीआर धान की खरीद को लेकर मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि मंडियों में पीआर धान को एमएसपी से नीचे खरीदा जा रहा है। जिस भी धान में 17 प्रतिशत नमी है, उसको भी एमएसपी से नीचे खरीद रहे हैं। किसानों को सरेआम मंडियों में लूटा जा रहा है। पीआर धान का एमएसपी 2320 प्रति क्विंटल है जबकि राइस मिलर उस धान को 2000 से लेकर 2150 में खरीद रहे हैं। उसी धान का जे फॉर्म 2320 का बनाया जा रहा है, जिससे किसान के साथ भी धोखा और सरकार के साथ भी धोखा किया जा रहा है। किसान नेता सतपाल दिल्लोंवाली प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रदीप कुराड़ महासचिव कैथल, सुखपाल मोसरा, महावीर, सुरेश, महेंद्र, सुरेंद्र ने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जिस भी धान की नमी की मात्र 17 प्रतिशत है, उसको 2320 प्रति क्विंटल खरीदा जाए। किसान पहले ही घाटे में जा रहा है और आढ़तियों तथा राइस मिलों की मिलीभगत, साथ में मार्केट कमिटी की लापरवाही से किसानों को पूरा भाव भी नहीं मिल रहा। हम अपील करते हैं गुहला चीका से भी राइस मिलर बुलाए जाएं, बाहर का राइस मिलर आने से कैथल में खरीद सही तरीके से चलती है।

Advertisement
Advertisement