मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Arhatiya Association Election : 8 मार्च को होंगे सिरसा में आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव, पोस्टर बैनरों पर प्रतिबंध, ताकि बना रहे भाईचारा

04:12 PM Feb 13, 2025 IST

सिरसा, 13 फरवरी (हप्र)

Advertisement

Arhatiya Association Election : आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के चुनाव की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने नई कार्यकारिणी के चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को एसोसिएशन के चुनाव होंगे। इसी के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक आढ़तियों ने अपना जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है।

चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव दीपक मित्तल व एसोसिएशन के प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि नई कार्र्यकारिणी में पहले की तरह प्रधान, उपप्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। प्रधान पद के लिए 41000 रुपये जबकि उपप्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 31000-31000 रुपये नामांकन राशि फीस के रूप में जमा करवाने होंगे। साथ ही बताया कि नामांकन राशि किसी भी हालत में वापस नहीं होगी चाहे कोई उम्मदीवार निर्धारित तिथि के बाद अपना नाम वापस ले ले।

Advertisement

जिस आढ़ती का नाम मंडी की सदस्यता सूची में होगा वही आढ़ती चुनाव लड़ने योग्य होगा। सभी पदों हेतु नामांकन भरने की तिथि 18 व 19 फरवरी तय की गई है जबकि नाम वापस 20 फरवरी तक होंगे। नामांकन पत्र एसोसिएशन के कार्यालय जनता भवन सिरसा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे। इसी समयावधि में नाम वापस लिया जा सकता है। उधर चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक आढ़तियों ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। चूंकि अब मंडी में सीजन ऑफ है। इसलिए सभी आढ़ती अब दिन भर मंडी में बैठकर चुनावों के बारे में ही चर्चा करते रहते हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले एसोसिएशन की आम सभा की बैठक हुई थी जिसमें सर्वसम्मति बनाने पर विचार-विमर्श किया गया था। हालांकि कुछ आढ़तियों ने मौजूदा कार्यकारिणी को ही फिर से काम करने का मौका देने का सुझाव दिया था। उनका तर्क था कि मौजूदा कार्यकारिणी ने आढ़तियों के हित में अच्छा काम किया है। मगर, कुछ आढ़तियों ने नए सिरे से चुनाव कराने का सुझाव दिया तो प्रधान मनोहर मेहता ने अब चुनाव कराने की तारीख घोषित कर दी है।

पोस्टर-बैनर पर प्रतिबंध

आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव में प्रचार-प्रसार पर रोक लगाई गई है। सचिव दीपक मित्तल व प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि चुनाव प्रचार दुकान-दुकान जाकर ही किया जा सकता है। कोई भी उम्मीदवार पोस्टर-बैनर नहीं लगाएगा। लाउडस्पीकर लगाने व बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी आढ़ती भाईयों को अपना भाईचारा कायम रखते हुए अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट करना है ताकि मंडी की शांति, भाईचारा, सदभावना बनी रहे।

Advertisement
Tags :
Arhatiya Association ElectionArhatiya Association Election 2025Ban on Poster BannersDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection 2025Hindi Newslatest newsNomination DateNomination Withdrawal DateSirsaSirsa Arhatiya Association Election 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार